वेबसाइट कैसे बनाएँ ?
वेबसाइट बनाने में पांच चरण मुख्य है : -
- नाम पंजीकृत करना (Domain Name Registration)
- जगह लेना (Website Hosting)
- वेब स्क्रिप्ट या टेम्पलेट बनाना (Website Development)
- वेबसाइट का प्रचार (Website Promotion)
- वेबसाइट का रख रखाव (Website Maintenance)
नाम पंजीकृत कराना इसका पहले स्तर है यह वो नाम है जिससे आपकी वेबसाइट जानी जाएगी और लोग इसको एड्रेस बार में टाइप करके खोलेंगे जिसको डोमेन नाम से मार्किट में जाना जाता है |
.com: यह व्यावसायिक वेबसाइट के लिए इस्तेमाल होता है उदहारण के लिए
- Google.com
- Yahoo.com
- Facebook.com
.org यह लाभ निरपेछ वेबसाइट के लिए इस्तेमाल होता है | दुसरे शब्दों में वो संस्था जिसका मकसद मुनाफा नही है | उदहारण के लिए ट्रस्ट, सोसाइटी, इत्यादि
.co: सहकारिता (Cooperation) वेबसाइट के लिए इस्तेमाल होता है |
.biz: यह व्यापारिक संस्थान कि वेबसाइट के लिए इस्तेमाल होता है |
.in: देश के लिए ख़ास नाम एक नयी कणी है .in भारत के लिए इस्तेमाल होता है इसको आप .com, .org या किसी और नाम के साथ भी जोड़ सकते है | उदहारण के लिए .co.in, .org.in इत्यादि |
.com और .org सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते है |
बिज़नस एवम पर्सनल वेबसाइट बनवाने हेतु कॉल करे - +91 - 9026271979 और ई - मेल करे - squareit.in@gmail.com